जंगल है, तो जीवन है: मुखिया
चुरचू के भोंडाटोंगरी में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित21 हैज60 में- रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल लोग. चुरचू. प्रखंड के चुरचू पंचायत के भोंडा टोगरी जंगल में दूसरी वर्षगांठ के साथ मनायी गयी. मौके पर स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को जागरूक किया. मुख्य अतिथि चुरचू जिप सदस्य परमेश्वर महतो ने कहा कि जंगल को बचाना हमलोगांे […]
चुरचू के भोंडाटोंगरी में रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित21 हैज60 में- रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल लोग. चुरचू. प्रखंड के चुरचू पंचायत के भोंडा टोगरी जंगल में दूसरी वर्षगांठ के साथ मनायी गयी. मौके पर स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल लोगों को जागरूक किया. मुख्य अतिथि चुरचू जिप सदस्य परमेश्वर महतो ने कहा कि जंगल को बचाना हमलोगांे को कर्तव्य ही नहीं, दायित्व भी है. मुखिया प्रभावती देवी ने कहा कि जंगल है, तो जीवन है. इसे बचाने का काम करें. कहा कि हर इंसान दस-दस पेड़ लगाये, ताकि आने वाले दिनों में वातावरण शुद्ध व स्वच्छ मिल सके. जंगल सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सह किसान क्रांति समिति के अध्यक्ष होरिल शर्मा ने कहा कि जंगल की पेड़ देवता का रूप है. मौके पर वनपाल सीताराम सिंह यादव, संजय दास, रूपलाल याद, बासुदेव यादव, रामचंद्र यादव, सुरेंद्र राणा, लोकेश्वर करमाली, कुंति देवी, विनोद राणा, गणेश राणा, विजय राणा, रीना देवी, जसवा देवी, मीना देवी, गीता देवी, सरस्वती देवी सहित कई लोग शामिल थे.