पकड़े गये लोगों से पूछताछ जारी

हजारीबाग : उग्रवादी संगठन के सदस्य होने के आरोप में दो लोगों को मुफस्सिल पुलिस पूछताछ के नाम पर तीन दिनों से हिरासत में रखा है. हिरासत में लिये गये आरोपियों में समुद्र भुइयां उर्फ सागर जी व केरेडारी थाना क्षेत्र के जोराकाठ के विजय ठाकुर है. कब लिया गया हिरासत में: सूत्रों के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 3:43 AM
हजारीबाग : उग्रवादी संगठन के सदस्य होने के आरोप में दो लोगों को मुफस्सिल पुलिस पूछताछ के नाम पर तीन दिनों से हिरासत में रखा है. हिरासत में लिये गये आरोपियों में समुद्र भुइयां उर्फ सागर जी व केरेडारी थाना क्षेत्र के जोराकाठ के विजय ठाकुर है.
कब लिया गया हिरासत में: सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों को पुलिस ने 18 फरवरी की देर रात अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था. विजय ठाकुर के परिजन तीन दिनों से लगातार मुफस्सिल थाना का चक्कर काट रहे हैं. इसके परिजनों ने बताया कि पुलिस विजय को क्यों हिरासत में लिया है, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है.
19 फरवरी को विजय ठाकुर के भाई अजरुन ठाकुर व कई ग्रामीण थाना पहुंचे थे. परिजनों ने कहा कि यदि विजय दोषी है, तो उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाये. यदि उसके खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है, तो छोड़ दिया जाये. इधर समुद्र उर्फ सागर से 21 फरवरी को पेलावल प्रभारी सलाउद्दीन खान व मुफस्सिल थाना प्रभारी नीरज कुमार पूछताछ कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार समुद्र उर्फ सागर को पेलावल थाना ले जाया गया है.

Next Article

Exit mobile version