6.65 लाख में हुई डेली मार्केट की डाक

हजारीबाग : हजारीबाग डेली मार्केट की नीलामी छह लाख, 65 हजार, 100 रुपये में शनिवार को हुई. नीलामी में सबसे अधिक बोली मो मुसलिम ने लगायी. इसके अलावा सदर थाना के पास वाहन पार्किग की नीलामी एक लाख, 93 हजार, 200 रुपये में मो शहजाद ने ली. गुरु गोविंद सिंह रोड कांग्रेस ऑफिस के सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 3:45 AM
हजारीबाग : हजारीबाग डेली मार्केट की नीलामी छह लाख, 65 हजार, 100 रुपये में शनिवार को हुई. नीलामी में सबसे अधिक बोली मो मुसलिम ने लगायी. इसके अलावा सदर थाना के पास वाहन पार्किग की नीलामी एक लाख, 93 हजार, 200 रुपये में मो शहजाद ने ली. गुरु गोविंद सिंह रोड कांग्रेस ऑफिस के सामने टेंपो वाहन पड़ाव दो लाख, 22 हजार, 500 रुपये में दिनेश कुमार ने लिया.
नगर परिषद के क्षेत्र के बैंक ऑफ इडिया, एसबीआइ मुख्य शाखा, मुख्य डाकघर, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने वाहन पार्किग समेत 12 स्थानों की बोली लगाने वाले नहीं पहुंचे. जबकि शहर में चिह्न्ति मोटरसाइकिल वाहन पड़ाव से प्रत्येक दिन हजारों रुपये अवैध वसूली हो रही है. लेकिन नगर परिषद द्वारा आयोजित नीलामी में बोली लगाने में नहीं पहुंचते. इन स्थानों की नगर परिषद ने कई बार नीलामी का आयोजन की तिथि निर्धारित की है. अब इन स्थानों की नीलामी 25 फरवरी को होगी. कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने कहा कि नीलामी में भाग नहीं लेने व इन स्थानों से वसूली की जाती है. तो यहां से वसूली करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version