पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
22बीकेटी1 में- खुराक पिला कर अभियान शुरू करती डॉ शिवानी.बरकट्ठा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवानी यादव ने बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की. मौके पर चिकित्सक डॉ कार्तिक उरांव तथा डॉ मुकेश चंद्र झा मौजूद थे. बरकट्ठा प्रखंड में इस […]
22बीकेटी1 में- खुराक पिला कर अभियान शुरू करती डॉ शिवानी.बरकट्ठा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ हुआ. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शिवानी यादव ने बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की. मौके पर चिकित्सक डॉ कार्तिक उरांव तथा डॉ मुकेश चंद्र झा मौजूद थे. बरकट्ठा प्रखंड में इस बार 35 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. 22 फरवरी को बूथ पर तथा 23 व 24 फरवरी को घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलायी जायेगी. कार्यक्रम को लेकर 10 सब डिपो होल्डर एवं 12 ट्रांजिट टीम बनायी गयी है. 32 सुपरवाइजर को लगाया गया है. इसे सफल बनाने में कार्यक्रम प्रबंधक रंजीत सिंह,भवेश कुमार, मो इमाम, समसुद्दीन अंसारी, रामेश्वर शर्मा, सोनी रविदास, रितु प्रसाद, राजेंद्र राम, राकेश कुमार आदि जुटे थे.