14 हजार बच्चों को दी गयी पोलियो की खुराक

22इचाक2में- बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाते उपमुखिया.इचाक. पल्स पोलियो अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन करीब 14 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. प्रभारी चिकित्सक डॉ पुष्कर तथा डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने स्वास्थ्य केंद्र इचाक में बच्चे को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की. हदारी पेठियाबागी में उपमुखिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:04 PM

22इचाक2में- बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाते उपमुखिया.इचाक. पल्स पोलियो अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन करीब 14 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. प्रभारी चिकित्सक डॉ पुष्कर तथा डॉ सुरेंद्र प्रसाद ने स्वास्थ्य केंद्र इचाक में बच्चे को पोलियो की खुराक पिला कर अभियान की शुरुआत की. हदारी पेठियाबागी में उपमुखिया नरेश कुमार मेहता ने बच्चे को खुराक पिलायी. स्वास्थ्य लेखा प्रबंधक रत्नेश कुमार सिंह ने बताया कि अभियान में 21425 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. प्रथम दिन 156 बूथों पर करीब 14 हजार बच्चों को खुराक पिलायी गयी. शेष दो दिन 314 पोलियो कर्मी घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को खुराक पिलायेंगे. अभियान को सफल बनाने में बीपीएम अनिता तिर्की, 29 पर्यवेक्षक, एएनएम, सेविका-सहिया व अन्य स्वास्थ्य कर्मी जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version