अलग-अलग मारपीट में दो घायल
बरकट्ठा. प्रखंड झेत्र में दो स्थानों पर मारपीट की घटना घटी. इसमें दो लोग घायल हो गये. दोनांे घटनाएं सोमवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर हुई. मारपीट में अनिता देवी (24 वर्ष) पति राजू सिंह ग्राम केंदुआ तथा सुकरी देवी (50 वर्ष) पति बंधन साव ग्राम बरकट्ठा निवासी घायल हो गये. घायलों का इलाज […]
बरकट्ठा. प्रखंड झेत्र में दो स्थानों पर मारपीट की घटना घटी. इसमें दो लोग घायल हो गये. दोनांे घटनाएं सोमवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर हुई. मारपीट में अनिता देवी (24 वर्ष) पति राजू सिंह ग्राम केंदुआ तथा सुकरी देवी (50 वर्ष) पति बंधन साव ग्राम बरकट्ठा निवासी घायल हो गये. घायलों का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में किया गया.