10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करसो में कलश यात्रा निकाली गयी

23 बरही 01 कलश यात्रा में शामिल विधायक व अन्य.बरही. ग्राम करसो में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 600 महिलाएं कलश के साथ शामिल हुईं. करसो नदी से कलश में जल संग्रह किया गया़ गांव में भ्रमण के बाद कलश को यज्ञ स्थल पर […]

23 बरही 01 कलश यात्रा में शामिल विधायक व अन्य.बरही. ग्राम करसो में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 600 महिलाएं कलश के साथ शामिल हुईं. करसो नदी से कलश में जल संग्रह किया गया़ गांव में भ्रमण के बाद कलश को यज्ञ स्थल पर स्थापित किया गया़ मंगलवार को मंडप पूजन के साथ यज्ञ का विधान होगा. कलश यात्रा में बरही विधायक मनोज कुमार यादव, आजसू नेता राज सिंह चौहान, झामुमो नेता विनोद विश्वकर्मा, भाजपा नेता गणेश यादव, जिप सदस्य अर्जुन साव, अशोक सिंह, परमेश्वर यादव, विनोद सिंंह, यज्ञ समिति के संयोजक किशुन गोप, अध्यक्ष महेंद्र सिंह, सचिव जयनाथ रविदास, कोषाध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह, सह कोषाध्यक्ष बैजनाथ गोप, प्रमोद यादव, खीरू यादव, मिथलेश सिंह सहित यज्ञ समिति के सभी पदाधिकारी व करसो के ग्रामीण जलयात्रा में शामिल थे. यज्ञ तीन मार्च तक चलेगा़ तीन मार्च को यज्ञ की पूर्णाहूति के बाद कुवांरी कन्या को भोजन, साधु व ब्राह्मण भोजन का आयोजन व भंडारा होगा. शाम में माता का जागरण होगा़आज का कार्यक्रम : मंगलवार की सुबह आठ बजे से वेदी पंचांग पूजन, आचार्य ब्राह्मण वरन यज्ञ मंडप प्रवेश, मंडप पूजन, अरगी मंथन द्वारा अग्नि प्रवेश, हवन, चंडी पाठ व संध्या के समय प्रवचन होगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें