बनगांवा में हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू
23 बीकेटी1 में-बनगांवां गांव मे निकाली गयी कलश यात्राबरकट्ठा. मनैया के बनगांवां ग्राम में नौ दिवसीय हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ सोमवार से शुरू हुआ. गांव की 251 महिलाएं व युवतियों ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल श्रद्घालु पूरे गांव का भ्रमण करते हुए खरपुका नदी से जल भर कर यज्ञ मंडप पहुंचे. कलश यात्रा […]
23 बीकेटी1 में-बनगांवां गांव मे निकाली गयी कलश यात्राबरकट्ठा. मनैया के बनगांवां ग्राम में नौ दिवसीय हनुमान प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ सोमवार से शुरू हुआ. गांव की 251 महिलाएं व युवतियों ने कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल श्रद्घालु पूरे गांव का भ्रमण करते हुए खरपुका नदी से जल भर कर यज्ञ मंडप पहुंचे. कलश यात्रा में चलकुशा प्रमुख लखिया देवी, मुखिया आशा देवी, केदार यादव मुख्य रुप से शामिल थे. गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय यज्ञ 23 से तीन मार्च तक चलेगा. यज्ञ के आचार्य पंडित जयप्रकाश पांडेय तथा प्रवचनकर्ता श्री श्री 108 रामानंद शास्त्री व ज्ञांति शास्त्री महाराज प्रवचन करेंगे. जल यात्रा में प्रेमचंद साव, छत्रु साव, रोहित साव, रामचंद्र साव, पितांबर साव, महादेव साव, गया साव, मुरली साव, मनोज साव समेत काफी संख्या मे लोग शामिल थे.