नप कर्मियों ने वेतन को लेकर तालाबंदी का अल्टीमेटम दिया
हजारीबाग. बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर परिषद कर्मियों ने तालाबंदी का अल्टीमेटम दिया है. इस संबंध में झारखंड राज्य लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन संघ के सचिव चुम्मू राम, राम नरेश ने कार्यपालक पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है. इसमें कहा गया है कि होली पर्व को ध्यान में रख कर सभी कर्मचारियों […]
हजारीबाग. बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर नगर परिषद कर्मियों ने तालाबंदी का अल्टीमेटम दिया है. इस संबंध में झारखंड राज्य लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन संघ के सचिव चुम्मू राम, राम नरेश ने कार्यपालक पदाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है. इसमें कहा गया है कि होली पर्व को ध्यान में रख कर सभी कर्मचारियों का चार माह का वेतन का चेक 23 फरवरी तक उपलब्ध कराया जाये, नहीं तो बाध्य होकर हमलोग कार्यालय में तालाबंदी करेंगे. इधर नगर परिषद के उपाध्यक्ष आनंद देव, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, वार्ड पार्षद अंजय पासवान, विजय चौधरी समेत कई लोगों ने कर्मियों के साथ वार्ता की. कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव ने बताया कि होली के पहले कर्मियों को वेतन देने का प्रयास किया जा रहा है.