मां मनसा देवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 27 से
बरही. खोड़ाहार देवचंदा मोड़ पर नवनिर्मित मंदिर में मां मनसा देवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 27 फरवरी से होगा. यज्ञ पांच दिनों तक चलेगा. 27 फरवरी को भूमि पूजन व जल यात्रा, 28 फरवरी को प्रतिमा का ग्राम भ्रमण के बाद प्राण प्रतिष्ठा का विधान होगा़ एक मार्च को हवन व यज्ञ की पूर्णाहूति […]
बरही. खोड़ाहार देवचंदा मोड़ पर नवनिर्मित मंदिर में मां मनसा देवी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 27 फरवरी से होगा. यज्ञ पांच दिनों तक चलेगा. 27 फरवरी को भूमि पूजन व जल यात्रा, 28 फरवरी को प्रतिमा का ग्राम भ्रमण के बाद प्राण प्रतिष्ठा का विधान होगा़ एक मार्च को हवन व यज्ञ की पूर्णाहूति होगी़ कार्यक्रम की तैयारी में महासमिति के कुलदीप सिंह सरपंच, जगदीश यादव, चंदेश्वर सिंह, परमेश्वर यादव, गणेश यादव, राजेंद्र सिंह, प्रदीप सिंह, प्रमोद कुमार, तिलक महतो, स्वामी रामतीर्थ, प्रभु सिंह चंद्रवंशी, त्रिलोक भुइंया, शंकर राम, तुलसी यादव, बंधन महतो सहित अन्य पदाधिकारी लगे हुए हैं़