जिला तैलिक समाज का होली मिलन दो को
हजारीबाग. जिला तैलिक समाज का होली मिलन समारोह दो मार्च को कनहरी रोड स्थित महिला जलछाजन प्रशिक्षण केंद्र के समक्ष बिहारी प्रसाद के भवन परिसर में होगा. यह निर्णय जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में लिया गया. बैठक में महासचिव लालकिशोर साव,विनोद साव, डॉ विनोद, बद्री साव, उमेश रंजन, अर्जुन साव, प्रो मुकेश कुमार, […]
हजारीबाग. जिला तैलिक समाज का होली मिलन समारोह दो मार्च को कनहरी रोड स्थित महिला जलछाजन प्रशिक्षण केंद्र के समक्ष बिहारी प्रसाद के भवन परिसर में होगा. यह निर्णय जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में लिया गया. बैठक में महासचिव लालकिशोर साव,विनोद साव, डॉ विनोद, बद्री साव, उमेश रंजन, अर्जुन साव, प्रो मुकेश कुमार, नारायण साव,ओमप्रकाश,रघुनंदन साव आदि मौजूद थे.