केनाल के मरम्मत की मांग

विष्णुगढ़. प्रखंड के बरांय गांव के ग्रामीणों ने केनाल की मरम्मत कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि केनाल के सहारे बड़की बांध से पानी आता था, जिससे सिंचाई का काम होता था. केनाल ठीक नहीं हो पा रहा है. जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. बताया कि केनाल के जगह पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:03 PM

विष्णुगढ़. प्रखंड के बरांय गांव के ग्रामीणों ने केनाल की मरम्मत कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि केनाल के सहारे बड़की बांध से पानी आता था, जिससे सिंचाई का काम होता था. केनाल ठीक नहीं हो पा रहा है. जिससे किसानों को परेशानी हो रही है. बताया कि केनाल के जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिसकेे कारण आदमी और जानवरों को परेशानी हो रही है. पिछले बरसात के दिनों में इस गड्ढे में पानी भर गया था. इसमें डूबने से एक बच्चा समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी. ग्रामीणों ने जिला परिषद सदस्य पश्चिमी मीना देवी को गांव बुला कर उक्त समस्या की जानकारी दी. मांग करनेवालों में महावीर सिंह, अमजद, महेंद्र कुमार, अमन अंसारी, भीखन मोदी, बाबूजान अंसारी, बद्री मंडल, तेजो महतो आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version