उन्नत तरीके से किसान खेती करें : मनीष जायसवाल
कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड मुख्यालय में मंंगलवार को कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल थे. उन्होंने कहा कि किसान दूसरों को अन्न देनेवाला है. लेकिन किसानों की स्थिति बदहाल है. किसान उन्नत तरीके से खेती करें. अच्छी उपज से ही किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नाबार्ड के डीडीएम बीबी नायक […]
कटकमसांडी. कटकमदाग प्रखंड मुख्यालय में मंंगलवार को कृषि महोत्सव का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल थे. उन्होंने कहा कि किसान दूसरों को अन्न देनेवाला है. लेकिन किसानों की स्थिति बदहाल है. किसान उन्नत तरीके से खेती करें.
अच्छी उपज से ही किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नाबार्ड के डीडीएम बीबी नायक ने कहा कि किसान केसीसी ॠण का उपयोग करें और समय पर चुकता करें. तभी सेठ-साहूकारों के चंगुल से बच सकते हैं. होलीक्रॉस के कृषि वैज्ञानिक एसएन चौधरी ने कहा कि श्रीविधि से किसान खेती करें और अधिक लाभ प्राप्त करें. मौके पर बीडीओ नूतन कुमारी, सहायक कृषि पदाधिकारी भरत प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय गुप्ता, प्रमुख विजय लाल महतो, उपप्रमुख अर्चना सिंह, पंसस धीरज कुमार, मुखिया हुलास प्रसाद, अंबिका ओझा, प्रियंका कुमारी, अजय साहू, दामोदर इंद्रगुरू, सैयद इफ्तेखार अहमद, कृषक मित्र इंद्रनारायण कुशवाहा उपस्थित थे.