इचाक. थाना क्षेत्र के एनएच-33 मार्ग पर स्थित सालपर्णी पेट्रोल पंप से अपराधियों ने 25 हजार रुपये लूट लिये. लूट की घटना मंगलवार की साढ़े नौ बजे रात को घटी. अपराधियों की संख्या पांच से छह थी.
सालपर्णी जंगल से सटे होने के कारण सभी अपराधी मोटरसाइकिल जंगल छोड़ कर पैदल पेट्रोल पंप पहंुचे. हथियार का भय दिखा कर पेट्रोल पंप कर्मी से 25 हजार रुपये लूट फरार हो गये. इस संबंध में पेट्रोल पंप कर्मी ने इचाक थाना में आवेदन दिया है.