ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
चौपारण. थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हंथिया बाबा मंदिर के पास बीती रात ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे ऑटो पर सवार श्रीराम प्रसाद (28 वर्ष) बाबा नगर चास जिला बोकारो की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि चालक मंटू साव घायल हो गया. ऑटो (जेएच-09टी-2045) बोकारो से गया की ओर जा रही थी. […]
चौपारण. थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हंथिया बाबा मंदिर के पास बीती रात ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे ऑटो पर सवार श्रीराम प्रसाद (28 वर्ष) बाबा नगर चास जिला बोकारो की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि चालक मंटू साव घायल हो गया. ऑटो (जेएच-09टी-2045) बोकारो से गया की ओर जा रही थी. इस बीच चालक अपनी गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और ऑटो पलट कर गढ़े में चली गयी. पुलिस ने शव को बुधवार की सुबह बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.