खराब चापानल मरम्मत कराने की मांग
25 हैज62 में- खराब चापाकल के पास खड़े चरही के लोग.चरही. चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत जगदीश महतो घर के समीप का चापाकल करीब एक महीना से खराब है. इससे लगभग 70 परिवारों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खराब चापानल को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने […]
25 हैज62 में- खराब चापाकल के पास खड़े चरही के लोग.चरही. चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत जगदीश महतो घर के समीप का चापाकल करीब एक महीना से खराब है. इससे लगभग 70 परिवारों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खराब चापानल को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने आवेदन दिया, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. लोग एक किमी दूर बोकारो नदी से पानी लाने को मजबूर है. चरही के वीरेंद्र पासवान, बिक्रम करमाली, सुरेश करमाली, बिरजू करमाली, विजय करमाली, आनंद करमाली, मनोज साव, राजीव रंजन, मिरची करमाली, जयप्रकाश, सुरेश प्रसाद सिंह, टिंवकल सरदार, जगदीश महतो, सोहन गुप्ता, पंकज पांडेय, मुकेश बाबा आदि शामिल थे.