चैतन्या एनएसएल स्कूल खुला
25हैज12 में- स्कूल का उदघाटन करती सुलोचना सिंह व अन्य.हजारीबाग. सिंदूर सियारी रोड में बुधवार को चैतन्या एनएसएल स्कूल खुला. इसका शुभारंभ ट्रस्टी सुलोचना सिंह ने पूजा अर्चना कर किया. मौके पर उन्होंने बताया कि इस स्कूल में प्ले से छह कक्षा तक की पढ़ाई फिलहाल होगी. यह स्कूल एजुकेशनल व लीट्रेसी ट्रस्ट द्वारा संचालित […]
25हैज12 में- स्कूल का उदघाटन करती सुलोचना सिंह व अन्य.हजारीबाग. सिंदूर सियारी रोड में बुधवार को चैतन्या एनएसएल स्कूल खुला. इसका शुभारंभ ट्रस्टी सुलोचना सिंह ने पूजा अर्चना कर किया. मौके पर उन्होंने बताया कि इस स्कूल में प्ले से छह कक्षा तक की पढ़ाई फिलहाल होगी. यह स्कूल एजुकेशनल व लीट्रेसी ट्रस्ट द्वारा संचालित है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को ध्यान में रख कर यह स्कूल खोला गया है. स्कूल में बच्चों का नामांकन जारी है. मौके पर राजेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, गीता वर्मा, शांति देवी, रवि कुमार कुशवाहा के अलावा ट्रस्ट के अन्य लोग उपस्थित थे.