एक माह के लिए हुई बरही स्टैंड की नीलामी
सात लाख, 49 हजार बोली लगा कर सिकंदर निषाद ने डाक लिया25 बरही 02 नीलामी की कार्यवाही करते एसडीओ ज्योत्सना व अन्य. बरही. बरही एसडीओ ज्योत्सना कुमारी सिंह की अध्यक्षता में बरही बस व टैक्सी स्टैंड की नीलामी बुधवार को हुई. नीलामी वित्तीय वर्ष 2014-15 के शेष एक माह के लिए हुई. डाक में अधिकतम […]
सात लाख, 49 हजार बोली लगा कर सिकंदर निषाद ने डाक लिया25 बरही 02 नीलामी की कार्यवाही करते एसडीओ ज्योत्सना व अन्य. बरही. बरही एसडीओ ज्योत्सना कुमारी सिंह की अध्यक्षता में बरही बस व टैक्सी स्टैंड की नीलामी बुधवार को हुई. नीलामी वित्तीय वर्ष 2014-15 के शेष एक माह के लिए हुई. डाक में अधिकतम सात लाख, 49 हजार की बोली सिकंदर निषाद ने लगायी़ किशुन यादव सात लाख, 48 हजार तक ही बोली लगा पाये थे़ डाक में डाक वक्ता सोनू गोप, अजय दुबे, मनोज कुमार साव, संतोष गुप्ता, अमित कुमार साहू ने भी भाग लिया़ डाक के लिए 7 लाख, 28 हजार 620 रुपये सुरक्षित जमा राशि तय की गयी थी़ सफल डाक वक्ता सिकंदर निषाद के साथ बरही अंचल प्रशासन बरही बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड के सेरात से चुंगी वसूलने का एकरारनामा 28 फरवरी को करेगा़ सिकंदर निषाद को एकरारनामा के लिए सात लाख, 49 हजार रुपये सीओ के पास जमा करना होगा़ सिकंदर निषाद को बस स्टैंड सेरात से एक मार्च से 31 मार्च तक ही चुंगी वसूलने का अधिकार होगा़ इसके बाद 2015-16 के पूरे वर्ष के लिए सेरात की नीलामी होगी़ नीलामी की कार्रवाई डीसीएलआर प्रभात कुमार, सीओ संजय कुमार पांडेय, अंचल नाजीर सुशील कुमार, फनीभुषण व अनुमंडल के नाजीर अरुण कुमार ने योगदान दिया़ मौके पर पदमा सीओ अशिम बाड़ा, चौपारण सीओ साधुचरण देवगम उपस्थित थे.