चौपारण. प्रखंड के ग्राम चैथी नगवां में संचालित नेशनल पब्लिक स्कूल का चौथा स्थापना दिवस बुधवार को मनाया गया. मौके पर स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांंस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती मां की प्रतिमा के सामने पूजा-अर्चना कर की गयी. मुख्य अतिथि सचिव परमेश्वर साहू ने कहा कि गांव में रहने वाले बच्चों को अंग्रेजी की बेहतर शिक्षा देना स्कूल प्रबंधन का उद्देश्य है. इस स्कूल में पिछले चार वर्षो से रियायत फी पर गांव में रहने वाले बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे है.
कार्यक्रम के अंत में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता हुई. जिसमें ज्योति हाउस ने सुभाष हाउस को 58 रन से हरा कर विजेता बना. मैन ऑफ द मैच सोनू कुमार, मैन ऑफ द सीरीज मंजीत कुमार व बेस्ट बॉलर का पुरस्कार गौतम कुमार को दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य संजीत कुमार साहू ने किया. संचालन पंकज कुमार व अनीमा सिंह ने किया. मौके पर निकेश कुमार सिन्हा, आनंद कुमार सिन्हा, शिव शंकर प्रसाद, प्रकाश कुमार साव, पूनम सिन्हा, ममता कुमारी, सीमा कुमारी, उर्मिला कुमारी आदि शामिल थे.