सड़क दुर्घटना में बहनोई की मौत, साला घायल
इचाक. नेशनल पार्क घाटी कुबरी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि उनके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पदमा कदवा गांव निवासी जागेश्वर यादव तथा इटखोरी साल्वे गांव निवासी अजय यादव दोनो एक मोटरसाइकिल से हजारीबाग की ओर जा […]
इचाक. नेशनल पार्क घाटी कुबरी पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि उनके साथ बैठा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार पदमा कदवा गांव निवासी जागेश्वर यादव तथा इटखोरी साल्वे गांव निवासी अजय यादव दोनो एक मोटरसाइकिल से हजारीबाग की ओर जा रहे थे. नेशनल पार्क घाटी के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे जागेश्वर यादव की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकी दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई बताये जाते हैं. इधर घटना की सूचना पाकर इचाक थाना प्रभारी नवीन प्रसाद घटनास्थल पर पंहुच कर दोनों को सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.