भुइयां कल्याण समाज का होली मिलन
हजारीबाग. सदर के ग्राम मेरू स्थित दुर्गा स्थान के पास बगीचा में मंगलवार को होली मिलन हुआ. आयोजन अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समाज की ओर किया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नुनू राम भुइयां ने की. समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. नुनू राम भुइयां ने कहा कि होली […]
हजारीबाग. सदर के ग्राम मेरू स्थित दुर्गा स्थान के पास बगीचा में मंगलवार को होली मिलन हुआ. आयोजन अखिल भारतीय भुइयां कल्याण समाज की ओर किया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नुनू राम भुइयां ने की. समाज के लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. नुनू राम भुइयां ने कहा कि होली शांतिपूर्ण मनायी जाये. समारोह में रंजीत राम, बालेश्वर राम, माधो राम, हीरा राम, तेजनारायण राम, अशोक राम ( अमनारी), अशोक राम अमृतनगर, कैलाश राम, ईश्वर दयाल राम, प्रदीप राम, यमुना राम, दिलीप राम समेत कई गांव के भुइयां कल्याण समाज के लोग मौजूद थे. यह जानकारी सियाचरण राम ने दी.