परीक्षा देने जा रही छात्राओं से छेड़छाड़, मामला दर्ज
3 हैज13 में दारू थाना में मामला दर्ज करते अभिभावक व ग्रामीण.दारू. स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पांच लड़कों पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला दारू थाना कांड संख्या 19/15 के तहत दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के अनुसार जबरा गांव के मोनू अली (पिता बबलू), अथर अली, […]
3 हैज13 में दारू थाना में मामला दर्ज करते अभिभावक व ग्रामीण.दारू. स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पांच लड़कों पर मामला दर्ज किया गया है. यह मामला दारू थाना कांड संख्या 19/15 के तहत दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के अनुसार जबरा गांव के मोनू अली (पिता बबलू), अथर अली, बसीम, अत्ताउल्ला और नौशाद को आरोपी बनाया गया है. घटना क ो लेकर अभिभावक व ग्रामीणों ने दारू थाना के अलावे एसपी और डीसी को आवेदन देकर गिरफ्तारी की मांग की है.क्या है मामला : विद्यार्थी सरस्वती उवि दारू से मैट्रिक की परीक्षा देने अमृत नगर उवि आये थे. सभी विद्यार्थी बड़वार गांव के रहनेवाले हैं. विद्यार्थर्ी गाड़ी रिजर्व करके आये थे. आवेदन में कहा गया है कि आरोपी रिजर्व गाड़ी पर जबरन चढ़ कर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे. छात्राओं द्वारा इसका विरोध करने पर उक्त युवकों ने गाड़ी को ओवरटेक कर जबरा में रोका और गाड़ी पर सवार सभी विद्यार्थियों के साथ मारपीट की. मारपीट विकास यादव,प्रेम यादव,राजकुमार यादव,सुनील यादव,प्रभु यादव,संतोष यादव के साथ की गयी है.