दारू में शांति समिति की बैठक

दारू. होली पर्व को लेकर दारू थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता दारू प्रमुख ललिता देवी ने किया. मौके पर दारू सीओ अनुराग लकड़ा, थाना प्रभारी बिरसा गाड़ी ने सभी लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की. मौके पर प्रेम साव, बालेश्वर मोहन, सुदामा गिरि, तुलेश्वर, बसंत नारायण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2015 9:05 PM

दारू. होली पर्व को लेकर दारू थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता दारू प्रमुख ललिता देवी ने किया. मौके पर दारू सीओ अनुराग लकड़ा, थाना प्रभारी बिरसा गाड़ी ने सभी लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की. मौके पर प्रेम साव, बालेश्वर मोहन, सुदामा गिरि, तुलेश्वर, बसंत नारायण सिंह, मो सत्तार, मो जैनुल, मनोज गिरि, मिथलेश, जाकीर, रजक, दिनेश समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version