अधिवक्ता के निधन पर शोकसभा
हजारीबाग. अधिवक्ता मृदुला सहाय (60 वर्ष) का निधन मंगलवार को कांग्रेस ऑफिस रोड स्थित आवास पर हो गया. वह पिछले एक वर्ष से कैंसर रोड से पीडि़त थी. मृदुला सहाय वरिष्ठ अधिवक्ता मारुति शरण सहाय की पत्नी थी. इनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह आठ बजे मुक्तिधाम में होगा. मृदुला सहाय ने निधन पर बार भवन […]
हजारीबाग. अधिवक्ता मृदुला सहाय (60 वर्ष) का निधन मंगलवार को कांग्रेस ऑफिस रोड स्थित आवास पर हो गया. वह पिछले एक वर्ष से कैंसर रोड से पीडि़त थी. मृदुला सहाय वरिष्ठ अधिवक्ता मारुति शरण सहाय की पत्नी थी. इनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह आठ बजे मुक्तिधाम में होगा. मृदुला सहाय ने निधन पर बार भवन में शोकसभा हुई. अधिवक्ताओं ने मृदुला सहाय को श्रद्धा सुमन अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. शोकसभा में अधिवक्ता संघ के सचिव राजकुमार राजू, अध्यक्ष विक्रम सेन समेत काफी संख्या में बार के सदस्य उपस्थित थे. शोकसभा के बाद अधिवक्ताओं ने अपना कामकाज बंद रखा.