प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा
केरेडारी. थाना क्षेत्र के पचड़ा के बुकरू गांव में दो प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. प्रेमी केरेडारी थाना क्षेत्र के पेटो का नीरज कुमार पिता बाबूलाल रजक व युवती उत्तर प्रदेश की रहनेवाली है. दोनों अपने-अपने परिजनों के साथ बचरा में रह रहे थे. इनके बीच […]
केरेडारी. थाना क्षेत्र के पचड़ा के बुकरू गांव में दो प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. प्रेमी केरेडारी थाना क्षेत्र के पेटो का नीरज कुमार पिता बाबूलाल रजक व युवती उत्तर प्रदेश की रहनेवाली है. दोनों अपने-अपने परिजनों के साथ बचरा में रह रहे थे. इनके बीच तीन वर्षों से प्रेम चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते हैं युवती इंटरमीडिएट में है. युवक हजारीबाग में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है. क्या है मामला : प्रेमी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों दो साल पहले शादी समारोह में मिले थे. तब से कई बार दोनों ने एक साथ समय बिताया. मंगलवार को युवक ने युवती को फोन कर बचरा से टंडवा बुलाया और टंडवा से मोटरसाइकिल से दोनों बुकरू जंगल में घुस गये. ग्रामीणों ने अकेले दोनों को जाते देख लिया. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने इन्हें पकड़ लिया. दोनों को केरेडारी थाना में रखा गया है.