लोगों को किया मनोरंजन
हजारीबाग. ब्रह्मा कुमारी संस्थान एसएस डब्ल्यू कोचिंग कैंपस मटवारी सेवा केंद्र में आध्यात्मिक सतरंगी होली मिलन समारोह हुआ. मौके पर बहन राजमती ने कहा कि जीवन में आध्यात्मिक रंगों की आवश्यकता है. वहीं एसएसडब्ल्यू के निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी संस्था हर त्योहार को आध्यात्मिक व दुर्व्यसनों से दूर रहें. यही सच्ची […]
हजारीबाग. ब्रह्मा कुमारी संस्थान एसएस डब्ल्यू कोचिंग कैंपस मटवारी सेवा केंद्र में आध्यात्मिक सतरंगी होली मिलन समारोह हुआ. मौके पर बहन राजमती ने कहा कि जीवन में आध्यात्मिक रंगों की आवश्यकता है. वहीं एसएसडब्ल्यू के निदेशक अरविंद कुमार ने कहा कि ब्रह्मा कुमारी संस्था हर त्योहार को आध्यात्मिक व दुर्व्यसनों से दूर रहें. यही सच्ची होली है. मौके पर बीके छवि नारायण, टेक नारायण, संतोष, प्रदीप, तेज नारायण, नारायण, महेंद्र, संदीप, अंकित, विकास, मनोज, प्रवीण, विजय, संजय, उमेश, सुनीता, रेखा, गंगा, भानुप्रिया, मीना, उर्मिला, गीता ने गीत, नृत्य व चुटकुला प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया.