66 दुकानों का आंवटन नौ को
हजारीबाग. उत्पाद विभाग में 2300 लोगों ने 66 शराब दुकान लेने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन शुल्क के रूप में चार करोड़, दो लाख रुपये जमा हुए है. यह राशि सरकार के खजाना में जमा होगी. आवेदकों को वापस नहीं मिलेगी. नौ मार्च को हजारीबाग जिले के 66 दुकानों का आवंटन लॉटरी से होगा. […]
हजारीबाग. उत्पाद विभाग में 2300 लोगों ने 66 शराब दुकान लेने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन शुल्क के रूप में चार करोड़, दो लाख रुपये जमा हुए है. यह राशि सरकार के खजाना में जमा होगी. आवेदकों को वापस नहीं मिलेगी. नौ मार्च को हजारीबाग जिले के 66 दुकानों का आवंटन लॉटरी से होगा. यह जानकारी सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी ने दी.