शांतिपूर्वक होली मनाने का निर्णय
चरही. होली को लेकर चरही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो ने की. बैठक में होली पर्व शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पार्षद परमेश्वर महतो ने कहा कि होली आपसी प्रेम बांटने का पर्व है. चुरचू बीडीओ कुमार सुशील खाखा ने सौहार्दपूर्ण होली मनाने […]
चरही. होली को लेकर चरही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता चुरचू पार्षद परमेश्वर महतो ने की. बैठक में होली पर्व शांति पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पार्षद परमेश्वर महतो ने कहा कि होली आपसी प्रेम बांटने का पर्व है. चुरचू बीडीओ कुमार सुशील खाखा ने सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील की. थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली शांति पूर्वक मनायंे. बैठक में प्रमुख सुदामा प्रजापति, चुरचू बीडीओ कुमार सुशील खाखा, इंस्पेक्टर रेमेजियस टोप्पो, चरही थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद, उमेश सिंह, चरही उपमुखिया रमेश करमाली, किशुन महतो, देवलाल कुमार, मुरारी सिंह, भुनेश्वर ठाकुर, अजीत सिंह, मुकेश बाबा, चरही थाना से अमरजीत कुमार पांडेय, रंजीत सिन्हा, प्रदीप कुमार सिंह, एसके झा, एस अहमद उपथित थे.