ओके… अलग-अलग सड़क दुर्घटना 15 घायल
4हैज63 मेें- चरही घाटी में गाड़ी के अंदर दबा चालक. 4हैज65 में- 15 माइल में दुर्घटनाग्रस्त महारानी बस व ट्रक.चरही. थाना क्षेत्र के चरही घाटी यूपी मोड़ में दो ट्रक (एमपी-09के-9215) व ट्रक (सीजी-04एम-9585) के बीच टक्कर हो गयी. ट्रक मध्य प्रदेश से टाटा जमशेदपुर जा रही थी. जिससे ट्रक में लदा कपड़ा, दवाई बिखर […]
4हैज63 मेें- चरही घाटी में गाड़ी के अंदर दबा चालक. 4हैज65 में- 15 माइल में दुर्घटनाग्रस्त महारानी बस व ट्रक.चरही. थाना क्षेत्र के चरही घाटी यूपी मोड़ में दो ट्रक (एमपी-09के-9215) व ट्रक (सीजी-04एम-9585) के बीच टक्कर हो गयी. ट्रक मध्य प्रदेश से टाटा जमशेदपुर जा रही थी. जिससे ट्रक में लदा कपड़ा, दवाई बिखर गया. ट्रक चालक एमपी के मनगांवां थाना क्षेत्र के सोनवारामा निवासी अंजेष कुमार मिश्रा है. वह घंटों ट्रक में दबा रहा. काफी देर बार उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं रामगढ़ से हजारीबाग की ओर जा रही ट्रक के चालक व उपचालक को हल्की चोटें आयी है. सड़क दुर्घटना होने से एक घंटे तक गाडि़यों का आवागमन बाधित रहा. चरही पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रक को चरही थाना ले आयी. वहीं चुरचू प्रखंड के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 माइल में ट्रक (बीआर-01जीए- 9051) व महारानी बस (बीआर-2 एफ-4351) के बीच टक्कर हो गयी. जिससे बस में सवार राजीव कुमार (24 वर्ष)व रंजीत कुमार (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को उचित इलाज के लिए रिम्स रांची भेज दिया गया. जबकि 12 अन्य घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज किया गया.