हजारीबाग व रामगढ़ को मॉडल जिला बनायेंगे
विष्णुगढ़ : नगर विकास एवं मद्य निषेध मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने मंगलवार को बकसपुरा पंचायत भवन का उदघाटन किया. इसके बाद रखवा में पीसीसी एवं स्नान घाट का शिलान्यास किया. बकसपुरा गांव में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत हूं. हजारीबाग और […]
विष्णुगढ़ : नगर विकास एवं मद्य निषेध मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने मंगलवार को बकसपुरा पंचायत भवन का उदघाटन किया. इसके बाद रखवा में पीसीसी एवं स्नान घाट का शिलान्यास किया.
बकसपुरा गांव में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत हूं. हजारीबाग और रामगढ़ को मॉडल जिला के रूप में विकसित करेंगे. उन्होंने युवाओं से आगे आने की अपील की. कहा कि किसानों को मन लगा कर खेती करनी चाहिए.
कृषि के प्रति संसाधन जुटाने में हर संभव मदद की जायेगी. राज्य का विकास ही स्व टेकलाल महतो की सच्ची श्रद्धाजंलि होगी. उन्होंने कहा कि मुङो मंत्री बना कर मांडू की जनता ने जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं. हेमंत सरकार के नेतृत्व में राज्य का विकास पिछले सरकार की तुलना में बेहतर होगा.
क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने अलपीटो पंचायत के अलकोपी गांव में नारायण यादव के घर जाकर श्रद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए. मौके पर प्रखंड प्रमुख उमा देवी, जिला उपाध्यक्ष सुखदेव यादव, रामप्रकाश भाई पटेल, टेकोचंद महतो, गुरु प्रसाद साव, शंभुलाल यादव, जिप सदस्य मीना देवी, मुखिया भगिया देवी, शिबू सोरेन, बासदेव महतो, शेख, महेंद्र महतो, थानेश्वर महतो, झनकू महतो, तेजनारायण महतो, महादेव मंडल, पियारी राम, जलेश्वर महतो, रोहित कुमार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.