दलशाही ने खिताब पर कब्जा जमाया

हजारीबाग. नवाडीह स्कूल में दलशाही होली क्रिकेट टूनामेंट हुआ. इसमें दलशाही क्रिकेट टीम ने सुपरशाही क्रिकेट टीम को 100 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. दलशाही टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 182 रन बनाये. जवाब में सुपरशाही की टीम मात्र 15 ओवर खेल कर 82 रन ही बना पायी. विजेता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 6:03 PM

हजारीबाग. नवाडीह स्कूल में दलशाही होली क्रिकेट टूनामेंट हुआ. इसमें दलशाही क्रिकेट टीम ने सुपरशाही क्रिकेट टीम को 100 रनों से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. दलशाही टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 182 रन बनाये. जवाब में सुपरशाही की टीम मात्र 15 ओवर खेल कर 82 रन ही बना पायी. विजेता टीम को मनोज ओझा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल सिंघानियां को दिया गया. इन्होंने 47 रन बनाये थे. मैन ऑफ द सीरीज मुरारी मोहन रहे. मौके पर रवींद्रनाथ ओझा,आशुतोष,धनंजय,शिवम, सुधाकर, राहुल,शुभम,प्रभाकर,सुधांशु आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version