अधूरी योजना का निरीक्षण किया
7 बरही 1 में जेल व आइटीआइ भवन का निरीक्षण करते डीसी.बरही. हजारीबाग उपायुक्त मुकेश कुमार गुरुवार को बरही आयें. उन्होंने अधूरे पड़े अनुमंडलीय जेल,आइटीआइ भवन व इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया. अप्रैल से शुरू होगा आइटीआइ प्रशिक्षण का सत्र : उपायुक्त ने पूर्ण हो चुके आइटीआइ भवन का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को […]
7 बरही 1 में जेल व आइटीआइ भवन का निरीक्षण करते डीसी.बरही. हजारीबाग उपायुक्त मुकेश कुमार गुरुवार को बरही आयें. उन्होंने अधूरे पड़े अनुमंडलीय जेल,आइटीआइ भवन व इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया. अप्रैल से शुरू होगा आइटीआइ प्रशिक्षण का सत्र : उपायुक्त ने पूर्ण हो चुके आइटीआइ भवन का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिया कि आइटीआइ प्रशिक्षण का सत्र अप्रैल से शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिये जरूरी औपचारिकता को शीघ्र पूरा किया जाये.अधूरे जेल भवन को पूर्ण कराया जायेगा : उपायुक्त ने बरही जेल का निर्माण करा रहे विशेष प्रमंडल को निर्देश दिया कि जेल भवन को जल्द से जल्द से पूरा कराया जायेगा. उन्होंने संवेदक को तलब किया है.इंडोर स्टेडियम के लिए पहुंच पथ बनाने का निर्देश : उपायुक्त ने इंडोर स्टेडियम में खेलकूद की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया. स्टेडियम तक आने-जाने के लिए उचित रास्ता नहीं है. अत: पहुंच पथ के निर्माण के लिए अधिकिारयों को निर्देश दिया. मौके पर बरही एसडीओ ज्योत्सना सिंह,सदर डीसीएलआर सुधीर गुप्ता,बरही डीसीएलआर प्रभात कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम, डीटीओ विनोद कुमार सिंह,बरही सीओ संजय कुमार पांडेय मौजूद थे.
