पद तथा दायित्व की जानकारी ली
7 बरही 2 में अधिकारियों का क्लास लगाते डीसी बरही. डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार को बरही अनुमंडल कार्यालय मंे अधीनस्थ अधिकारियों की क्लास ली. उन्होंने अधिकारियों से उनके पद तथा दायित्व से संबंधित कई प्रश्न पूछे. उनकी जानकारियों का जायजा लिया. आइपीसी से भी सवाल किये. कई अधिकारियों ने कुछ प्रश्नों का सही-सही जवाब […]
7 बरही 2 में अधिकारियों का क्लास लगाते डीसी बरही. डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार को बरही अनुमंडल कार्यालय मंे अधीनस्थ अधिकारियों की क्लास ली. उन्होंने अधिकारियों से उनके पद तथा दायित्व से संबंधित कई प्रश्न पूछे. उनकी जानकारियों का जायजा लिया. आइपीसी से भी सवाल किये. कई अधिकारियों ने कुछ प्रश्नों का सही-सही जवाब देने में लड़खड़ाये. उपायुक्त ने उन्हें निर्देश दिया कि खुद को अपडेट रखें. साथ ही यह भी चेताया कि सभी अधिकारी मुख्यालय में ही रहे. जो मुख्यालय में नहीं रहेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी. डीसी के इस क्लास में बरही एसडीओ ज्योत्सना सिंह,डीएसपी अविनाश कुमार,डीटीओ विनोद कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बंका राम, सदर डीसीएलआर सुधीर गुप्ता, बरही डीसीएलआर प्रभात कुमार,बरही कार्यपालक दंडाधिकारी वेदवंती कुमारी, बरही सीओ संजय कुमार पांडेय, बीडीओ विवेक कुमार मेहता,चौपारण सीओ साधुचरण देवगम, बीडीओ सागर कु मार, बरही बीडीओ जयप्रकाश नारायण, सीओ मनोज कुमार,पदमा बीडीओ मलय कुमार,सीओ असीम बाड़ा, चलकुशा बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा मौजूद थे.