चौपारण में होली के दिन तीन की मौत, चार घायल

चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग गांवों में होली के दिन तीन लोगों की मौत हो गयी. जब की मारपीट में चार लोग घायल हो गये. इन घटनाओं को छोड़ कर शुक्रवार को शांतिपूर्वक रंगों का त्योहार होली संपन्न हो गया. होली के दिन कुआं में गिरने से संतन सिंह 50 वर्ष ग्राम फुलवरीया निवासी की मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 7:03 PM

चौपारण. प्रखंड के अलग-अलग गांवों में होली के दिन तीन लोगों की मौत हो गयी. जब की मारपीट में चार लोग घायल हो गये. इन घटनाओं को छोड़ कर शुक्रवार को शांतिपूर्वक रंगों का त्योहार होली संपन्न हो गया. होली के दिन कुआं में गिरने से संतन सिंह 50 वर्ष ग्राम फुलवरीया निवासी की मौत हो गयी. जबकि ग्राम जगदीशपुर में इश्वर प्रजापति 48 वर्ष की मौत हृदयगती रूकने से हो गयी. वही एक विछिप्त युवक की मौत कुआं में डूबने से चोरदाहा में हो गया. झापा गांव में रंग लगाने को लेकर दो युवक आपस में भीड़ गये. घटना में किशोर कुमार सोनी को गाल पर भुजाली लगी है. उसका इलाज सामुदायिक अस्पताल में किये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया है. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसके अलावा सिघरावां में होलिका दहन की रात आपस में कुछ लोग भीड़ गये. घटना में पप्पू आजाद, राजेंद्र साव तथा मुरली कुमार घायल हो गये. इसके अलावा कई गांवों में झड़प होने की खबर है. जिसे गांव के गण्यमान्य लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सुलझा लिया गया . होली के दौरान पुलिस प्रशासन पुरी तरह से मुस्तैद रही.