बस पलटने से एक की मौत, 25 घायल
इचाक. नेशनल पार्क के निकट घाटी में एनएच 33 पर रॉकी बस पलट गई. घटना में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि 25 यात्री घायल हो गये. बस रांची से औरंगाबाद जा रही थी. नेशनल पार्क कुबरी पुल के पास पंहुचते ही चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. यात्रियों ने बताया कि चालक […]
इचाक. नेशनल पार्क के निकट घाटी में एनएच 33 पर रॉकी बस पलट गई. घटना में एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि 25 यात्री घायल हो गये. बस रांची से औरंगाबाद जा रही थी. नेशनल पार्क कुबरी पुल के पास पंहुचते ही चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया. यात्रियों ने बताया कि चालक के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही इचाक थाना प्रभारी नवीन प्रसाद, एएसआइ अरुण कुमार सिंह और जिला बल के जवानों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया. इसमें 10 लोगों को रिम्स रेफर कर दिया गया.