छिटपुट घटना के साथ होली संपन्न
कटकमसांडी. कटकमसांडी, कटकमदाग थाना क्षेत्र में छिटपुट घटना के साथ होली शांति पूर्ण संपन्न हुआ. कटकमदाग थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव में मारपीट की घटना घटी. पुलिस प्रशासन और स्थानीय मुखिया के समझाने-बुझाने के बाद मामला सलट गया. इधर कूद रेवाली गांव में मारपीट की घटना घटी. दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में आवेदन […]
कटकमसांडी. कटकमसांडी, कटकमदाग थाना क्षेत्र में छिटपुट घटना के साथ होली शांति पूर्ण संपन्न हुआ. कटकमदाग थाना क्षेत्र के ढेंगुरा गांव में मारपीट की घटना घटी. पुलिस प्रशासन और स्थानीय मुखिया के समझाने-बुझाने के बाद मामला सलट गया. इधर कूद रेवाली गांव में मारपीट की घटना घटी. दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में आवेदन दिया. इसमें कूद के कैलाश राम और रेवाली के नरसिंह पासवान का नाम शामिल है. कूद पंचायत के पंसस धीरज कुमार ने बताया की मामला सुलह कराया जा रहा है. अन्य क्षेत्रों में लोगों ने होली का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाया. कटकमसांडी थाना प्रभारी जेके आजाद, पेलावल ओपी प्रभारी सलाउद्दीन खान दल-बल के साथ पेट्रोलिंग करते रहे.