बरकट्ठा में होली संपन्न
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में रंगो का त्योहार होली हषार्ेउल्लास व शांतिपूर्वक ढंग से मनायी गयी. बरकट्ठा में अलग-अलग टोलियांे में लोग निकाले व त्योहार का आनंद उठाया. लोग ढोल-बाजे के साथ फगुआ गीत गा कर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की मुबारकबाद दी. कई स्थानों पर होली मिलन सामारोह का आयोजन हुआ. विधायक प्रो […]
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में रंगो का त्योहार होली हषार्ेउल्लास व शांतिपूर्वक ढंग से मनायी गयी. बरकट्ठा में अलग-अलग टोलियांे में लोग निकाले व त्योहार का आनंद उठाया. लोग ढोल-बाजे के साथ फगुआ गीत गा कर एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की मुबारकबाद दी. कई स्थानों पर होली मिलन सामारोह का आयोजन हुआ. विधायक प्रो जानकी यादव, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव तथा जिप सदस्य दयमंती देवी ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा घंघरी, चेचकप्पी, बेलकप्पी, गोरहर, गंगपाचो, कपका, बेडोकला, गैड़ा, गयपहाड़ी में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनायी गयी.