लीड…विकास में आप सबों की सहभागिता जरूरी

चोरदाहा में विधायक व डीसी ने विद्यालय भवन निर्माण की आधारशिला रखी7 हैज 81 विद्यालय भवन की आधारशिला रखते विधायक व डीसी.चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत चोरदाहा में विधायक मनोज कुमार यादव तथा डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार को संयुक्त रूप से विद्यालय भवन निर्माण की आधारशिला रखी.समारोह की अध्यक्षता एसडीओ ज्योत्सना सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2015 8:03 PM

चोरदाहा में विधायक व डीसी ने विद्यालय भवन निर्माण की आधारशिला रखी7 हैज 81 विद्यालय भवन की आधारशिला रखते विधायक व डीसी.चौपारण : प्रखंड के ग्राम पंचायत चोरदाहा में विधायक मनोज कुमार यादव तथा डीसी मुकेश कुमार ने गुरुवार को संयुक्त रूप से विद्यालय भवन निर्माण की आधारशिला रखी.समारोह की अध्यक्षता एसडीओ ज्योत्सना सिंह ने व संचालन संजय तिवारी ने किया. चोरदाहा चेकपोस्ट निर्माण में विद्यालय का भवन टूट गया था. बच्चे पेड़ के साये में पढ़ाई करने को विवश थे. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि विद्यालय में फिलहाल करीब नौ लाख की लागत से तीन कमरे का निर्माण हो रहा है. इस कार्य को पूरा होने पर तीन और कमरे का निर्माण डीसी साहब के प्रयास से होगा. श्री यादव ने चेकपोस्ट से प्रभावित लोगों को इंदिरा आवास दिलाने का मांग की. डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि बधाई के पात्र है चोरदाहा गांव के लोग जिनके प्रयास से अड़चने दूर हुई और इतने कम समय में विद्यालय के भवन निर्माण का काम शुरू हो सका. उन्होंने कहा कि हजारीबाग में कार्यभार संभालने के बाद मेरा पहला दौरा चोरदाहा से शुरू हुआ है. आप सब का साथ मिला तो चोरदाहा के लिए महत्वपूर्ण काम करूंगा. मौके पर प्रमुख जालो देवी, डीएसपी अविनाश कुमार,बीडीओ सागर कुमार,सीओ साधु चरण देवगम,बीइइओ नंद कुमार शर्मा,अशोक कुमार गुप्ता,वार्डेन अख्तरी बेगम,रामस्वरूप पासवान,अभिमन्यु प्रसाद भगत,मुखिया सुखदेव पासवान,बैजु गहलौत,सुधीर सिंह,मनोज मिश्रा,श्यामा कुजूर,वाणी हलधर,सत्यानंद केसरी,अशोक पासवान,चंद्रशेखर सिंह, महेंद्र विश्वकर्मा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version