महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति सजग किया

हजारीबाग. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डालसा की ओर से शिवपुरी में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया. अधिवक्ता भैया मुकेश कुमार, अधिवक्ता मो मोइजम, विजय कुमार सिंह ने घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा अधिनियम, दहेज प्रताड़ना, भ्रूण हत्या, मानव तस्करी अधिनियम, कौपसो कानून के बारे में जानकारी दी. मौके पर मनोज मोदी, बबीता अग्रवाल, रेशमा प्रसाद, लक्ष्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2015 6:03 PM

हजारीबाग. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर डालसा की ओर से शिवपुरी में कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया. अधिवक्ता भैया मुकेश कुमार, अधिवक्ता मो मोइजम, विजय कुमार सिंह ने घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा अधिनियम, दहेज प्रताड़ना, भ्रूण हत्या, मानव तस्करी अधिनियम, कौपसो कानून के बारे में जानकारी दी. मौके पर मनोज मोदी, बबीता अग्रवाल, रेशमा प्रसाद, लक्ष्मी देवी, गणेशी देवी समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे. इधर मिल्लत कॉलोनी पगमिल में भी शिविर लगाया गया. अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह ने महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति सजग किया. कामकाजी महिलाओं के साथ मजदूरी में पुरुषों की तुलना में भेदभाव करने पर मालिक को सामान्य वेतन कानून के तहत भुगतान करने की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. रवि रंजन ने महिला सुरक्षा, संदीप सिन्हा ने दहेज निषेद अधिनियम, एहशाना फिर्दोष ने बाल विवाह के रोकथाम पर विचार रखे. मौके पर हुमेरा खान, कमरूल निशा, तब्बसुम, रेहाना परवीन, साजदा खातून, हलीमा खातून, मुनेजा खातून, शकीला खातून, रीना खातून, शाजदा खातून, शबनम खातून आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version