बंजिया-ढौठवा पथ मरम्मत का शिलान्यास
8हैज2 में- बंजिया पथ का शिलान्यास करते जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता व अन्य.कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड के बंजिया से ढौठवा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पथ मरम्मत कार्य का शिलान्यास जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता ने किया. श्री भोक्ता ने कहा कि ढौठवा बंजिया मार्ग काफी जर्जर था. आने-जाने में लोगों को कठिनाई […]
8हैज2 में- बंजिया पथ का शिलान्यास करते जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता व अन्य.कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड के बंजिया से ढौठवा तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पथ मरम्मत कार्य का शिलान्यास जिप सदस्य कुलदीप सिंह भोक्ता ने किया. श्री भोक्ता ने कहा कि ढौठवा बंजिया मार्ग काफी जर्जर था. आने-जाने में लोगों को कठिनाई उत्पन्न हो रही थी. सड़क के मरम्मत होने से कठिनाई दूर हो जायेगी. मौके पर मां वैष्णो देवी कंस्ट्रक्शन के निदेशक उमेश सिंह, चित्रगुप्त सिंह, प्रदीप कुमार यादव, शंकर भगत, बालेश्वर मेहता, जेई सत्यनारायण प्रसाद समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.