सामुदायिक भवन से पंखा, कुर्सी व अन्य सामान गायब
बड़कागांव. बड़कागांव ब्लॉक परिसर स्थित सामुदायिक भवन से विद्युत पंखे, कुर्सियां, टेबल समेत कई महत्वपूर्ण सामान गायब है. इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है. यह भवन एनटीपीसी कोल माइनिंग परियोजना द्वारा एक साल पूर्व बनाया गया था. यह भवन प्रशिक्षण कार्य, बैठक स्थल व अन्य सामुदायिक कार्यक्रम के उद्देश्य से बनाया गया था. साक्षरता […]
बड़कागांव. बड़कागांव ब्लॉक परिसर स्थित सामुदायिक भवन से विद्युत पंखे, कुर्सियां, टेबल समेत कई महत्वपूर्ण सामान गायब है. इसकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है. यह भवन एनटीपीसी कोल माइनिंग परियोजना द्वारा एक साल पूर्व बनाया गया था. यह भवन प्रशिक्षण कार्य, बैठक स्थल व अन्य सामुदायिक कार्यक्रम के उद्देश्य से बनाया गया था. साक्षरता समिति के बीपीएम विशेश्वर राम का कहना है कि इसका संचालन प्रखंड प्रशासन की देखरेख में होता तो यह दशा नहीं होती. एक ओर भवन बनाये जाते हैं दूसरी ओर उजड़ते जाता है.