15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भानु बस के चालक केवल सिंह सहित दो की मौत

दो दर्जन से अधिक घायल हजारीबाग : सड़क दुर्घटना में मारे गये भानु बस के चालक की पहचान पंजाब के केवल सिंह के रूप में हुई. यह घटना सात मार्च की रात एनएच 100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ पथ सिलवार के निकट घटी थी. दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. जबकि बस पर […]

दो दर्जन से अधिक घायल
हजारीबाग : सड़क दुर्घटना में मारे गये भानु बस के चालक की पहचान पंजाब के केवल सिंह के रूप में हुई. यह घटना सात मार्च की रात एनएच 100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ पथ सिलवार के निकट घटी थी. दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. जबकि बस पर सवार 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक दर्जन से अधिक यात्रियों को हल्की चोटें आयी है. भानु बस (बीआर11/ 9995) एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी.
मृतकों की पहचान : मृतकों में चालक केवल सिंह (पिता स्व अजमेर सिंह) पंजाब मोंगा जिला एवं यात्री मो हबीबुल्ला 20 वर्ष (पिता अब्दुल्ला) पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर थाना करनडीही कचान गांव का रहनेवाला था. दुर्घटना की सूचना पाकर मृतक हबीबुल्ला के परिजन हजारीबाग पहुंचे. इन्होंने कहा कि हबीबुल्ला इलाज के लिए एक सप्ताह पहले रांची गया था. वहां से वापस भानु बस से अपने घर आ रहा था. दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक केवल सिंह पूर्णिया गुरुद्वारा में रहता था.
घायलों की सूची : बिहार पूर्णिया के हर्ष राज (पिता संजू राज), पटना के सुबोध कुमार (पिता लक्ष्मण प्रसाद), रवींद्र कुमार (पिता हरिनारायण कुमार) बाटु निवासी, मनोज मंडल (पिता रामानंद मंडल), जगबोन के महेश प्रसाद (पिता जगन्नाथ साव), पूर्णिया के संजय कुमार, रांची के जंग बहादुर (पिता भीम बहादुर), पश्चिम बंगाल के अजय थापा (पिता स्व जीवन थापा), हजारीबाग कटकमदाग के भवेश कुमार, हजारीबाग महावीर स्थान चौक रूपेश शाह (भुपेश चंद्रा), गुंजा गिरी, मनीषा गिरी, गुंजन देवी, आरएन पोद्दार, सुनीता देवी, कलंदी, इशांत कुमार, आशीष केरकेट्टा, तरू एक्का, सुजीत कुमार, इनामुल हक का नाम शामिल है. इसमें सुजीत कुमार, संजय कुमार, इनामुल हक को तत्काल रांची रेफर कर दिया गया. बाद में कई घायलों को भी रेफर किया गया.
घायल भवेश का बयान : घायल कटकमदाग निवासी भवेश ने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि सात मार्च को शाम 7.30 बजे संत कोलंबस मोड़ पर पूर्णिया जा रही एसी भानु बस पर सवार हुआ. सिलवार के निकट चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और एक बड़ी पेड़ से बस टकरा गयी. आसपास के ग्रामीण दुर्घटना के बाद मदद के लिए पहुंचे. ग्रामीणों ने बस से घायलों को बाहर निकाला. सभी को सदर अस्पताल भेजा गया.
सदर अस्पताल में अफरा-तफरी : दुर्घटना से घायल यात्रियों को सदर अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. अस्पताल में चारों ओर घायलों के कराहने की आवाज गूंज रही थी. शहर व आसपास के कई सामाजिक कार्यकर्ता सदर अस्पताल पहुंच कर घायलों के इलाज के लिए तत्पर दिखे. वहीं जिले के आलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारी भी व्यवस्था ठीक-ठाक बनाने में लगे रहे. एंबुलेंस के चालकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने घायलों को हर संभव मदद पहुंचाया. मुरदा कल्याण समिति के मो खालिद एवं अन्य सदस्य भी घायलों के इलाज कराने में जुटे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें