11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोमचांच में बिरहोर की मौत, कई बीमार

डोमचांच (कोडरमा) : मसनोडीह पंचायत अंतर्गत जियोरायडीह स्थित बिरहोर टोला में 64 वर्षीय विश्वेश्वर बिरहोर (पिता बोखा बिरहोर) की मौत हो गयी. मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है, पर बताया जाता है कि लंबी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई. हालांकि इसी बिरहोर टोला में कई अन्य लोग व बच्चे बीमार हैं. […]

डोमचांच (कोडरमा) : मसनोडीह पंचायत अंतर्गत जियोरायडीह स्थित बिरहोर टोला में 64 वर्षीय विश्वेश्वर बिरहोर (पिता बोखा बिरहोर) की मौत हो गयी. मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है, पर बताया जाता है कि लंबी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई. हालांकि इसी बिरहोर टोला में कई अन्य लोग व बच्चे बीमार हैं. एक साथ इतने लोगों के बीमार होने की सूचना जैसे ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को मिली, पूरा तंत्र हरकत में आ गया. सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी खुद बिरहोर टोला पहुंचे.
बीमार लोगों व बच्चों को लेकर सदर अस्पताल आये. यहां सभी का इलाज कर उन्हें दवा दी गयी. गांव की गीता बिरहोरिन, कांति बिरहोरिन, गिरिजा बिरहोरिन, दिनेश बिरहोर, सुरेश व जीतन बिरहोर के अलावा 14 वर्षीय दिनेश बिरहोर, तीन वर्षीय दीपक बिरहोर, नौ वर्षीय रमेश बिरहोर, 40 वर्षीय बुधन बिरहोर, सुकरी बिरहोरिन, गिरिजा बिरहोर बीमार हैं. पहले इनका इलाज जड़ी- बूटी के भरोसे चल रहा था. जन प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से यहां शिविर लगा कर बिरहोरों के इलाज की मांग की है.
बच्चों में मलेरिया के लक्षण : सीएस
सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी ने कहा कि विश्वेश्वर बिरहोर की मौत किस कारण हुई, यह तो अभी नहीं कहा जा सकता. उन्होंने कहा कि बच्चों में मलेरिया के लक्षण मिले हैं. जरूरी दवा देने के साथ उनका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें