बंसल क्लासेस में नये सत्र में नामांकन शुरू
हजारीबाग. संदिपनी बंसल क्लासेस गांधी मैदान मटवारी में कक्षा तीन से नौ तथा 12 वीं के विद्यार्थियों के नये सत्र का शुभारंभ नौ मार्च से हो रहा है. विजय कुमार ने बताया कि सीबीएसइ एवं आइसीएसइ दोनों बोर्ड के एके डमिक व फाउंडेशन कोर्स के अध्ययन के लिए अलग-अलग मासिक तालिका तैयार की गयी है. […]
हजारीबाग. संदिपनी बंसल क्लासेस गांधी मैदान मटवारी में कक्षा तीन से नौ तथा 12 वीं के विद्यार्थियों के नये सत्र का शुभारंभ नौ मार्च से हो रहा है. विजय कुमार ने बताया कि सीबीएसइ एवं आइसीएसइ दोनों बोर्ड के एके डमिक व फाउंडेशन कोर्स के अध्ययन के लिए अलग-अलग मासिक तालिका तैयार की गयी है. जो प्रत्येक विद्यार्थी को दिया जायेगा.