कोल खदान के उदघाटन का विरोध करने का निर्णय

बड़कागांव. सिंदुवारी पंचायत में एएमएस संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता कुमार दीवाकर ने की. निर्णय लिया कि एनटीपीसी द्वारा चिरूडीह बरवाडीह कोल खदान का उदघाटन 15 मार्च को होगा. जिसका हम सभी भू रैयत, पोष क्षेत्र प्रभावित जनता विरोध करेंगे. विस्थापन नीति के अंतर्गत पहले जंगल लगाना, प्रभावितों को नौकरी, मुआवजा 60 लाख रुपये देना, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2015 5:03 PM

बड़कागांव. सिंदुवारी पंचायत में एएमएस संघ की बैठक हुई. अध्यक्षता कुमार दीवाकर ने की. निर्णय लिया कि एनटीपीसी द्वारा चिरूडीह बरवाडीह कोल खदान का उदघाटन 15 मार्च को होगा. जिसका हम सभी भू रैयत, पोष क्षेत्र प्रभावित जनता विरोध करेंगे. विस्थापन नीति के अंतर्गत पहले जंगल लगाना, प्रभावितों को नौकरी, मुआवजा 60 लाख रुपये देना, पेड़-पौधे, पशुओं का मुआवजा भुगतान करना है. तभी कोई कंपनी कोयला खदान खोल सकती है. एनटीपीसी भू रैयतों को ठगना चाहती है. संवैधानिक शांति पूर्वक ढंग से आंदोलन करेंगे. मौके पर मो आरिफ, सुधीर साव, मनीर, श्याम किशोर महतो, मो रमजान, धानेश्वर कुमार, तैयब आलम समेत दर्जनों सदस्य व भू रैयत मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version