एकल नारी का महिला सम्मेलन
हजारीबाग. एकल नारी सशक्ति संगठन कटकमसांडी की ओर से छड़वा डैम मैदान में महिला सम्मेलन हुआ. इसमें कई प्रखंडों के लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया. सम्मेलन में सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी मुख्य डाकघर के पर्यवेक्षक उमा शंकर प्रसाद ने दी. कामेश्वर शर्मा ने बकरी पालन,मुर्गी पालन एवं मशरूम उत्पादन सहित अन्य आजीविका संबंधी […]
हजारीबाग. एकल नारी सशक्ति संगठन कटकमसांडी की ओर से छड़वा डैम मैदान में महिला सम्मेलन हुआ. इसमें कई प्रखंडों के लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया. सम्मेलन में सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी मुख्य डाकघर के पर्यवेक्षक उमा शंकर प्रसाद ने दी. कामेश्वर शर्मा ने बकरी पालन,मुर्गी पालन एवं मशरूम उत्पादन सहित अन्य आजीविका संबंधी जानकारी दी. मौके पर यासमीन खातून, राधा देवी, बबीता देवी, हसीना खातून, लुसी एफ्रेम, शकंुतला देवी, शमशुन निशा सहित संगठन की अन्य महिलाएं मौजूद थीं. यह जानकारी मोना कुमारी ने दी.