जिला अंडर 14 क्रिकेट टीम का चयन 15 को
हजारीबाग. हजारीबाग जिला अंडर 14 क्रिकेट टीम का चयन 15 मार्च को सुबह नौ बजे से वेल्स मैदान में होगा. इस चयन ट्रायल में वैसे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्मतिथि एक सितंबर 2001 के बाद का हो और वजन और लंबाई मिला कर 115 प्वाइंट हो. इच्छुक खिलाड़ी नगरपालिका व ब्लॉक द्वारा जारी […]
हजारीबाग. हजारीबाग जिला अंडर 14 क्रिकेट टीम का चयन 15 मार्च को सुबह नौ बजे से वेल्स मैदान में होगा. इस चयन ट्रायल में वैसे खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी जन्मतिथि एक सितंबर 2001 के बाद का हो और वजन और लंबाई मिला कर 115 प्वाइंट हो. इच्छुक खिलाड़ी नगरपालिका व ब्लॉक द्वारा जारी अथवा स्कूल द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र साथ ला कर इस चयन ट्रायल में भाग ले सकते हंै. चयनित खिलाड़ी झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 14 जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे. इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मनोहर सिंह ने दी.