बंसल क्लासेस में वर्ग तीन से नौ की कक्षाएं 12 से

हजारीबाग बंसल क्लासेस ने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तैयार किया10हैज13में- आइआइटीयन शिक्षक.हजारीबाग. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आइआइटी) देश का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान है. आइआइटी संस्थानों में एडमिशन के प्रति भारत ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के छात्रों में भी जबदस्त क्रेज है. प्रत्येक वर्ष पांच लाख से अधिक अभ्यार्थी आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं. यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:04 PM

हजारीबाग बंसल क्लासेस ने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तैयार किया10हैज13में- आइआइटीयन शिक्षक.हजारीबाग. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आइआइटी) देश का सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थान है. आइआइटी संस्थानों में एडमिशन के प्रति भारत ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के छात्रों में भी जबदस्त क्रेज है. प्रत्येक वर्ष पांच लाख से अधिक अभ्यार्थी आइआइटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं. यह जानकारी गांधी मैदान मटवारी स्थित संदिपनी बसंल क्लासेस के निदेशक विजय गुरनानी ने दी. उन्होंने बताया कि हजारीबाग के विद्यार्थियों में आइआइटी प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का कैलिवर भी है और जज्बा भी. कमी है तो सिर्फ समुचित मार्गदर्शन पर आधारित योजनाबद्ध तैयारी की. देश का शीर्ष संस्थान बंसल क्लासेस स्थानीय स्तर पर इस कमी को दूर करने के लिए मिशन आइआइटी के रुप में एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तैयार किया है. ताकि हजारीबाग के विद्यार्थियों को भी अपनी प्रतिभा तथा परिश्रम का पुरस्कार मिल सके . बंसल क्लासेस प्राइमरी स्तर से ही विद्यार्थियों की नींव मजबूत करेगा. इसी को लेकर वर्ग तीन से वर्ग नौ की कक्षा 12 मार्च से शुरू की जा रही है. जबकि सीबीएससी, आइसीएसइ, जैक बोर्ड के 10वीं से 12वीं की कक्षा अप्रैल माह से शुरू होगी. संस्थान में सभी बोर्ड की पढ़ाई अलग-अलग करायी जायेगी. इसी स्तर पर विद्यार्थियों को आइआइटी की तैयारी करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version