भू रैयतों ने एनटीपीसी के कार्य को रोका

बड़कागांव. प्रखंड के ग्राम ढेंगा में एनटीपीसी झारखंड कॉलोनी के निर्माण कार्य को सैकड़ों भू रैयतों ने गांधीगिरी कर रोक दिया. झारखंड कॉलोनी निर्माण के लिए अभिकर्ता कार्यस्थल पर पहुंचे थे. लेकिन धरनास्थल पर भू रैयतों की भीड़ देख कर अभिकर्ता व मजदूरों ने काम शुरू नहीं किया.जमीन नहीं देंगे : बड़कागांव ढेंगा देवी मंडप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:04 PM

बड़कागांव. प्रखंड के ग्राम ढेंगा में एनटीपीसी झारखंड कॉलोनी के निर्माण कार्य को सैकड़ों भू रैयतों ने गांधीगिरी कर रोक दिया. झारखंड कॉलोनी निर्माण के लिए अभिकर्ता कार्यस्थल पर पहुंचे थे. लेकिन धरनास्थल पर भू रैयतों की भीड़ देख कर अभिकर्ता व मजदूरों ने काम शुरू नहीं किया.जमीन नहीं देंगे : बड़कागांव ढेंगा देवी मंडप के पास भू रैयत दो जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हंै. मंगलवार को धरना की अध्यक्षता हरली निवासी उपेंद्र कुमार व संचालन वार्ड सदस्य नरसिंह प्रसाद ने की. उपेंद्र कुमार ने कहा कि कोयला खदान खोल कर हरियाली व उपजाऊ जमीन को बरबाद न करें. सरकार कृषि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कर्णपुरा के किसानों को आर्थिक सहयोग करे. नरसिंह प्रसाद ने कहा कि बड़कागांव के किसान हरे सब्जी का उत्पादन कर झारखंड, बंगाल, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में निर्यात करते हैं. धरना में बुद्धिनाथ महतो, सुगन साव, बंशी गंझू, शिवदयाल महतो, संजय कुमार, भोपाल महतो, गोपाल महतो, मनोहर महतो, दयाली महतो, रामनरेश प्रजापति, रूपेश कुमार, मटुकधारी राय, मो अकबर अली, केदार महतो, कार्तिक महतो, भुवनेश्वर महतो, बासुदेव महतो, झरी महतो, उगनी देवी, गायत्री देवी, लोकन महतो, कांती देवी, सीता देवी, सुलेखा देवी, धानेश्वर देवी सहित कई गांव के लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version