दौरवा व कुंडवा का चयन नमसा के तहत
बरही. नमसा यानी नेशनल मिशन फोर सस्टेंस एग्रीकल्चर योजना के तहत आदिवासी बहुल ग्राम दौरवा व कुंडुआ का चयन किया गया है. इन गांवों के किसानों को नमसा के तहत आधुनिक कृषि उपकरण प्रदान किये जायेंगे. कुछ उपकरण अनुदान मूल्य पर व कुछ उपकरण नि:शुल्क होंगे. किसानों को ग्रीन हाउस पद्धति से खेती करने को […]
बरही. नमसा यानी नेशनल मिशन फोर सस्टेंस एग्रीकल्चर योजना के तहत आदिवासी बहुल ग्राम दौरवा व कुंडुआ का चयन किया गया है. इन गांवों के किसानों को नमसा के तहत आधुनिक कृषि उपकरण प्रदान किये जायेंगे. कुछ उपकरण अनुदान मूल्य पर व कुछ उपकरण नि:शुल्क होंगे. किसानों को ग्रीन हाउस पद्धति से खेती करने को प्रोत्साहित किया जायेगा. उक्त जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने दी. दौरवा गांव के 43 किसानों का चयन किया गया है. सभी जनजातीय समाज के किसान हैं. दौरवा में सिंचाई के कई साधन मौजूद हंै. गांव में 13 तालाब, 24 कुआं, दो चेकडैम मौजूद है. नमसा योजना से जोड़ने के लिए ग्राम कुंडुआ में किसानों का सर्वेक्षण किया जा रहा है.